जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : खाद्य सुरक्षा विभाग ने होली के त्योहार को देखते हुए विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। विभाग ने कई दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए विभिन्न खाद्य पदार्थों के 18 सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।
जिला अभिहीत अधिकारी एएस रावत ने बताया कि होली को देखते हुए शहर के एजेंसी चौक, माल रोड, बस स्टेशन, धारा रोड, अपर बाजार आदि क्षेत्रों में दुकानों का निरीक्षण करते हुए गुजिया, लडडू, खुली नमकीन, तैयार भोजन सहित कुल 18 सैंपल लेते हुए जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। बताया कि सैंपल फेल होने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी रचना लाल ने दुकानदारों को साफ-सफाई रखने के साथ ही कई विषयों पर जागरूक किया। टीम में एसडीएम अनामिका, मानसी आदि शामिल रहे।