22 गोवंशों को गौशाला में भेजा
कोटद्वार/सतपुली: नगर पंचाय सतपुली की सड़कों पर आवारा घूमने वाले 22 आवारा गोवंशों को कोटद्वार स्थित आकृति गौशाल में भेजा गया।
ईओ सीमा रावत ने बताया कि सड़कों पर घूम रहे आवारा गोवंशों को शिफ्ट करने की कार्रवाई की जा रही है। यह तृतीय चरण था जिसके तहत 22 गोवांशों को भेजा गया, इससे पहले दो चरणों में गौवंशी को भेजा गया था, अभी तक 46 गोवंश गौशाला में शिफ्ट हो चुके हैं। उन्होंने व्यापार मंडल सतपुली का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने गोवंशों के चारे हेतु पूर्व में 21000/ रुपए की धनराशि दी गई थी। उन्होंने योजना को धरातल पर लागू करने के लिए सतपुली थाना अध्यक्ष लाखन सिंह का भी आभार व्यक्त किया।