नई टिहरी। जनपद टिहरी गढ़वाल के राज्य निर्माण आंदोलनकारियों के राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मंत्री पद से बर्खास्तगी की मांग की। राज्य आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि विभिन्न मामलो में आरोपी मंत्री पर कार्रवाई न कर अत्याचार व भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। चेतावनी दी कि यदि मंत्री को बर्खास्त न किया तो आंदोलन किया जायेगा। सोमवार को आंदोलनकारियों ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। जिसके माध्यम से अवगत कराया गया कि राज्य आंदोलनकारियों ने सत्ताधीशों के निरंतर बढ़ते अत्याचार तथा भ्रष्टाचार के विरुद्घ महापंचायत-2 में शामिल होंगे। जिससे पूर्व मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की बर्खास्तगी की मांग की जाएगी। मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल विधानसभा भर्ती घोटाले, चुनाव आचार संहिता उल्लंघन, जर्मनी दौरे पर जाने से पूर्व अधिकारियों के मनमाने स्थानांतरण करना सहित सरेआम सड़क पर आम लोगों से मारपीट के मामलों में आरोपी हैं। इन आरोपों के चलते मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए था, लेकिन तमाम आरोपों के बाद भी वह संवैधानिक कुर्सी पर आसीन हैं। इससे सरकार का रवैये का भी पता चलता है। सुरेंद्र सिंह नेगी से सरेराह कैबिनेट मंत्री के मारपीट मामले में उल्टा पीड़ित पक्ष को ही पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है। पदासीन मंत्री पूरी जांच को प्रभावित कर रहे हैं। आंदोलनकारियों ने कहा कि मंत्री से मामले में अभी तक किसी भी प्रकार की कोई पूछताछ नहीं की गई है। मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल टिहरी जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। यदि उन पर सरकार के ने शीघ्र कार्यवाही नहीं की, तो उन्हें जिला मुख्यालय टिहरी में घुसने नहीं दिया जाएगा और उनके हर कार्यक्रम का पुरजोर विरोध किया जाएगा। कहा कि महापंचायत-2 का आयोजन 25 जून परेड ग्राउंड देहरादून में वृहत स्तर पर किया जा रहा है। ज्ञापन देने वालों में आंदोलनकारी मंच के जिलाध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट, देवेंद्र नौडियाल, किशन सिंह रावत, उत्तम तोमर, गोपाल चौहान, जय प्रकाश पांडे, देवेंद्र दुमोगा, गीताराम गैरोला, श्यामलाल शाह, विजयपाल रावत आदि मौजूद रहे।