सेरी के ग्रामीणों ने रोका सड़क निर्माण कार्य

Spread the love

बागेश्वर। डीएम के निर्देश के बाद भी लोनिवि सड़क निर्माण कार्य नहीं करा सकी। विभाग पर सेरी के ग्रामीण भारी पड़े। ग्रामीणों के भारी विरोध से एसओ कांडा और कानून-गो मौके पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीण मांग पर अड़े रहे। बाद में विभाग के अधिकारी ग्रामीणों को शांत कर बगैर निर्माण कार्य शुरू करे ही वापस चले गए। शुक्रवार को लोनिवि की टीम कमेड़ीदेवी-स्याकोट मोटर मार्ग के किलोमीटर एक बैंड से रंगथरा, मजगांव, चौनाला को दो किलोमीटर स्वीकृत रोड का निर्माण करने पहुंची। जैसे ही इसकी भनक सेरी के ग्रामीणों को लगी वह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने निर्माण कार्य रोक दिया। ग्रामीणों का कहना है कि उनके वन पंचायत के बांज के पेड़ कट रहे हैं। इससे भविष्य में उनके पानी के स्रोत बंद हो जाएंगे। ग्रामीण निर्माण कार्य किसी भी हालत में नहीं होने देंगे। इसी बीच अपना पक्ष रखने के लिए मजगांव के लोग भी पहुंच गए। उनका कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सड़क निर्माण कार्य होना था। यहां न्यायालय के आदेश का भी पालन नहीं हो रहा है। इस दौरान विभागीय अधिकारी डीएम के आदेश की बात करते रहे, लेकिन सेरी के ग्रामीण कतई नहीं माने। महिलाओं और ग्रामीणों के विरोध के चलते विभाग ने कांडा के एसओ भगवती प्रसाद तथा काननूगो दयाल चंद्र मिश्रा को भी बुला लिया। दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद विभागीय अधिकारी वापस लगे गए। इस दौरान सेरी के सरपंच आनंद सिंह धामी, जोगा सिंह मेहता, ग्राम प्रधान मजगांव हीरा सिंह रावत, रतन सिंह रावत, नारायण सिंह मेहता, भीम सिंह रावत, नीरज मेहता, महिपाल सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
विभाग सड़क निर्माण के लिए शुक्रवार को गया। सेरी के ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। अब पुलिस बल ले जाकर सीधे निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए तिथि तय की जाएगी। -पीएस फर्त्याल, एई लोनिवि कपकोट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *