मोटर मार्ग का निर्माण कार्य रोके जाने पर बसभीडा में क्रमिक अनशन शुरू

Spread the love

अल्मोड़ा। बरलगांव-गैराड़ मोटर मार्ग का निर्माण कार्य रोके जाने की भनक लगते ही ग्रामीणों में रोष फैल गया। ग्रामीणों ने मोटर मार्ग बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बसभीडा में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। साथ ही एनएच 108 पर जाम लगा दिया। बाद में पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट की मध्यस्थता में पीएमजीएसवाई अभियंताओं के साथ हुई वार्ता के बाद ग्रामीण शांत हुए। इस बीच चार घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही।
दरअसल, बरलगांव-गैराड़ मोटर मार्ग में करीब 75 फीसदी कार्य पूरा होने के बाद सोलिंग, डामरीकरण आदि कार्य चल रहा था। चौखुटिया से द्वाराहाट को जाने वाली पेयजल योजना की लाइन इस मोटर मार्ग के किनारों से होकर डाली गई है। निर्माण कार्य के दौरान इस लाइन को क्षति पहुंचने का खतरा बन रहा था। सोमवार को चर्चा हुई कि क्षेत्रीय विधायक महेश नेगी पेयजल लाइन का महत्व देखते हुए निर्माण कार्य रुकवाना चाहते हैं। इस पर महतगांव क्षेत्र के ग्रामीण भड़क गये। इसके बाद ग्रामीणों ने संघर्ष समिति के बैनर तले बसभीड़ा के समीप क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। साथ ही सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक एनएच 108 पर जाम लगा दिया। इस दौरान उन्होने क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस बीच पूर्व विधायक बिष्ट ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर पीएमजीएसवाई अभियंताओं और आंदोलनकारियों के बीच वार्ता कर जाम खुलवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *