डीआरडीओ के कोविड अस्पताल का सर्वर चोरी
हल्द्वानी। हल्द्वानी में मेडिकल कलेज परिसर में स्थित डीआरडीओ के जनरल बिपिन चन्द्र जोशी कोविड अस्पताल का सर्वर चोरी हो गया है। इसमें कोविड अस्पताल में भर्ती रोगियों का रिकर्ड तथा सीसीटीवी फुटेज आदि महत्वपूर्ण जानकारियां थीं। मैसर्स केएमके इवेन्ट मैनेजमेंट लिमिटेड हैदराबाद के सुपरवाइजर आशीष कुमार रुहेला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा 13 अप्रैल 2022 को जारी आदेश के बाद कोविड अस्पताल को बंद कर दिया गया था। इसके बाद 18 अप्रैल को राजकीय मेडिकल कलेज हल्द्वानी ने ऊर्जा निगम को पत्र भेजकर अस्पताल की बिजली आपूर्ति बंद करा दी थी। इसके बाद कंपनी ने अस्पताल तथा इसके प्रशासनिक कार्यालय में ताला लगाकर बाहर गार्ड बैठा दिया था। अस्पताल तथा प्रशासनिक कार्यालय की बिजली आपूर्ति बंद होने से सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग बंद हो गयी थी। 30 अप्रैल को डीआरडीओ के अधिकारी के साथ सामग्री का विवरण तैयार किए जाने के उद्देश्य से प्रशासनिक कार्यालय को खोला गया तो कार्यालय कक्ष के अंदर ही स्थापित सर्वर नहीं था। एसएसआई तारा सिंह राणा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।