दिल्ली में गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में बुज़ुर्गों और दिव्यांगों के लिए लिफ्ट सुविधा प्रदान करने की सेवा शुरू

Spread the love

सुविधा शुरू होने से ज़रूरतमंद संगत को मिलेगा बड़ा लाभ: कालका, काहलों
नई दिल्ली, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में बुज़ुर्गों और दिव्यांगों के लिए लिफ्ट सुविधा प्रदान करने की सेवा शुरू कर दी गई है।इस मौके पर अरदास करके सेवा की शुरुआत की गई। यह सेवा बाबा हरबंस सिंह जी कार सेवा की ओर से, बाबा बचन सिंह जी, बाबा सुरिंदर सिंह जी, बाबा सतनाम सिंह जी और साथियों की देखरेख में पूरी की जाएगी।इस बारे में जानकारी देते हुए कमेटी के प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका और जनरल सेक्रेटरी सरदार जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब वह स्थान है जहाँ गुरु तेग बहादुर साहिब जी का अंतिम संस्कार किया गया था।उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक और पवित्र स्थल के दर्शन के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में संगत आती है। उन्होंने बताया कि बुज़ुर्गों, दिव्यांगों और अन्य ज़रूरतमंद लोगों को, गुरु महाराज का स्थान ऊँचाई पर होने के कारण, सीढ़ियाँ चढ़ने में कठिनाई होती है।इस समस्या को देखते हुए हमने यह निर्णय लिया है कि संगत की सुविधा के लिए यहाँ लिफ्ट लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर से ही शुरू होगी, जिससे व्हीलचेयर पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिलेगी।उन्होंने बताया कि बाबा बचन सिंह जी की अगुवाई में यह सेवा जल्द से जल्द शुरू करने का कार्य आरंभ किया गया है। उन्होंने संगत से अपील की कि इस अमूल्य सेवा में वे बाबा जी को भरपूर सहयोग दें, ताकि यह कार्य शीघ्रता से पूरा किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *