महंत रविपुरी के सेवा कार्य सराहनीय : एलएन मिश्रा
हरिद्वार। प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत रविपुरी महाराज का अवतरण दिवस सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया। इस मौके पर मास्क, सेनेटाइजर और भोजन वितरण कार्यक्रम सूक्ष्म रूप से आयोजित किया गया। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव डा.ललित नारायण मिश्रा ने महंत रविपुरी के अवतरण दिवस पर मंदिर जाकर बधाई दी और आशीर्वाद लिया। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण सचिव डा.ललित नारायण मिश्रा को महंत रविपुरी महाराज ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर आशीर्वाद दिया। महंत रविपुरी के अवतरण दिवस पर हरकी पैड़ी, कुशा घाट, हनुमान घाट इत्यादि में गरीब लोगों को भोजन वितरण किया गया। महंत रविपुरी महाराज ने कहा कि संतों का जीवन मानव और भक्तों के कल्याण के लिए होता है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने लोगों को मास्क, सेनेटाइजर वितरित किए और कोरोना के प्रति सावधानी बरतने और गाइडलाइन का पालन करने के लिए भी जागरूक किया। सचिव डा.ललित नारायन मिश्रा ने कहा कि महंत रविपुरी महाराज मानव सेवा के लिए समर्पित रहते हैं। संतों का जीवन हमेशा समाज सेवा के लिए समर्पित रहा है। उनके सेवा कार्य सराहनीय हैं। इस अवसर अंकित पूरी, पुष्पेंद्र पुष्पी शर्मा, नवीन, सौरभ बंसल, पंडित सुधांशु आदि उपस्थित रहे।