दुकान में शराब पिलाना पड़ गया महंगा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बस अड्डा के पास एक दुकानदार को दुकान में अवैध तरीके से शराब पिलाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने दुकानदार को अवैध तरीके से शराब पिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने शनिवार देर शाम होटल में शराब पिलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कोतवाल एनके भट्ट ने बताया कि होटल, ढाबों, रेस्टोरेंटों और दुकानों में अवैध रूप से शराब बेचने और पिलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली पौड़ी पुलिस ने शनिवार को अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर सघन चेंकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान बस अड्डा पौड़ी के पास अर्जुन सागर को अपनी दुकान में बैठाकर अवैध तरीके से शराब पिलाते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।