जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आरसीडी पब्लिक स्कूल शिवराजपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग सांकृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है। बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों से अपने जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने को कहा। साथ ही नशा मुक्त उत्तराखंड और संस्कार युक्त उत्तराखंड की नव चेतना को समाज में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु स्वयं सेवियों से अपील की।
राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के परिसर में विद्यालय के प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत, जिला समन्वयक परितोष सिंह रावत, आरसीडी स्कूल के प्रबंधक सुभाष चंद्र ढौंडियाल, प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा ढौंडियाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्ांकर बहादुर ने किया। इस अवसर पर लकी बिष्ट, देवाशीष, पायल रावत, मीनाक्षी पांडे, सुहानी नेगी, अंकित नेगी, महेंद्र प्रताप, मयंक बिष्ट, सौरभ रावत, जय सिंह नेगी, रेखा रावत, दीपिका रावत, अंजना रावत, अंजलि गुंसाई, कुसुम रावत आदि मौजूद रहे।