जीवन में अपना लक्ष्य तय करें विद्यार्थी : ऋतु
एक से पांच तक के विद्यार्थियों को दिए गए डेस्क किट व पानी की बोतल
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। इस भविष्य को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी शिक्षक पर होती है। इसके लिए गुरुजनों को पूरी मेहनत से बच्चों को शिक्षित बनाने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से भी अपने गुरुजनों की बातों को मानते हुए जीवन में लक्ष्य तय करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विस अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को डेस्क किट व पानी की बोतल वितरित की।
बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को ओएनजीसी की ओर से भेजे गए डेस्क किट व पानी की बोतल दी गई गई। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि नई शिक्षा नीति नए भारत का निर्माण करेगी। पहले बच्चे को रटाकर याद किया जाता था। लेकिन, अब बच्चे चीजों को उदाहरण के साथ बेहतर तरीके से समझते हैं। उन्होंने बच्चों को अपना जीवन में अपना लक्ष्य तय कर पूरी मेहनत से उसे पाने में जुटने की भी सीख दी। कहा कि शिक्षकों को बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देने का प्रयास करना चाहिए। कहा कि नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद बच्चों को बेहतर शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिला है। आज बच्चे अपनी मर्जी से अपनी मनचाही भाषा में पढ़ाई कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शहर के प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाईस्कूल के बच्चों को डेस्क किट व पानी की बोतल वितरित की। इस दौरान जूनियर हाईस्कूल पदमपुर के बच्चों ने फास्टफूड से शरीर पर होने वाले दुष्परिणामों को लेकर नाटक प्रस्तुत किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि ओएनजीसी की देहरादून हेड आरएस नारायणी, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी अयाजुद्दीन, प्रधानाचार्य सुनीता मधवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।