सेवानिवृत्त पर सम्मान कार्यक्रम किया आजोजित
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पुष्पा लिंगवाल और सफाई कर्मी श्यामलाल के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए विद्यालय परिवार की ओर से सूक्ष्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती पुष्पा लिंगवाल ने कहा कि 15 अक्टूबर 1985 से सेवा शुरू की और 35 वर्षों की सेवा में 11 जगह उनका स्थानांतरण हुआ। उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि स्थानांतरण से घबराना नहीं चाहिए। जगह-जगह जाने से अनुभवी लोगों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने इस सेवा में अपने पति भूपेंद्र सिंह लिंगवाल का भी आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने पूरी नौकरी में शैक्षिक कार्य करने में मुझे जगह-जगह जाना पड़ा और उनका पूरा सहयोग रहा। वहीं कन्या विद्यालय के सफाई कर्मी श्यामलाल ने कहा कि उन्होंने 1983 में सेवा शुरू की। वह 28 साल धुमाकोट, 11 साल सतपुली में सेवा दी। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी सरोज देवी और अनेक लोगों ने उनको फूल माला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की सहायक अध्यापिका कल्पना रतूड़ी और आदर्श इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक डॉ. प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप में किया। इस अवसर पर आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम अवध भास्कर ने शिक्षक के कर्तव्य और उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी ने कहा कि श्रीमती पुष्पा लिंगवाल लैंसडौन में सेवा देने के साथ-साथ 11 जगह अपनी सेवा दी। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख जहरीखाल दीपक भंडारी, पूर्व राज्य मंत्री भूपेंद्र लिंगवाल, एडवोकेट डॉ. प्रताप सिंह, प्रकाश असवाल, कैंट बोर्ड लैंसडौन संजय नेगी, अनुज खंडेलवाल, नीरज कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पेंद्र राणा, कल्पना रतूड़ी, शूरवीर सिंह, सिम्मी देवी, नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।