सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से हो रही परेशानी को लेकर किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। निराड़ा एंचोली में बने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से हो रही परेशानी को लेकर क्षेत्र के लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा प्लांट के शोर से वे रात भर सो नहीं पा रहे हैं। छात्रों को भी पढ़ाई में दिक्कत हो रही है। कहा उनका यहां रहना भी दूभर हो गया है। बावजूद इसके कई बार कहने के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। कहा प्रशासन को हमारा दर्द नहीं दिख रहा। इस दौरान लक्ष्मण सिंह, महेंद्र रावत, रंजन भट्ट, रोहित, रजत बेलाल, पंकज सिंह, गणेश धौनी, राजन घटाल, दीपक, आशीष, बॉबी चंद, लक्ष्मण नयाल, रोहित खड़ायत, सुनील आदि मौजूद रहे।