उत्तराखंड

धीमरखेड़ा में चार किसानो का सात एकड़ गेहूं जला

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

काशीपुर। धीमरखेड़ा गांव में चार किसानों की करीब सात एकड़ गेहूं की फसल आग से जलकर स्वाह हो गई। किसानों ने ट्रैक्टर व हैरो से फायर लाइन खींचकर आग को फैलने से रोका। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। इस घटना में करीब चार लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। काशीपुर के धीमरखेड़ा में गुरुवार सुबह गेहूं की फसल में आग लग गई। आग से हरपाल व उसके भाई सुरेश पुत्र रामचंद्र की दो-दो एकड़ गेहूं की फसल जल गई। जबकि कमला की दो एकड़ और सोमपाल पुत्र रामचंद्र की एक एकड़ गेहूं की फसल जल गई। पूर्व प्रधान मो़ नबी की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने मोटर से दो हौज के जरिए आग पर काबू पाया। किसानों ने ट्रैक्टर व हैरों से फायर लाइन खींचकर आग फैलने से रोकी। अन्यथा 20 एकड़ से अधिक फसल आग की भेंट चढ़ सकती थी। पीड़तों के मुताबिक आग लगने से उन्हें करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना हल्का लेखपाल सरताज अली को भी दी गई है। लेकिन चुनाव ड्यूटी में व्यस्त होने के कारण कोई भी राजस्वकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। उधर, मानपुर रोड स्थित ट्रंचिंग ग्रांउड में कूड़े के ढेर में लगी आग को फायर यूनिट ने बुझाया। फायर टीम में संदीप शर्मा, अर्जुन सिंह, रश्मि व नमिता टम्टा आदि रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!