साढ़े सात एकड़ भूमि कब्जा मुक्त कराई
रुद्रपुर। ग्राम दरऊ में प्रशासन की टीम ने साढ़े सात एकड़ सरकारी भूमि को कब्जाधारियों के कब्जे से णमुक्त कराया। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने कहा कि सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने का अभियान जारी रहेगा।ग्राम दरऊ में चकबंदी के बाद से नदी किनारे की साढ़े सात एकड़ सरकारी भूमि दंबगों के कब्जे में चली आ रही थी। प्रशासन के अल्टीमेटम के बावजूद दंबगों का कब्जा था। एसडीएम की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम दरऊ पहुंच कर भूमि पर कब्जा ले लिया। दबंग भूमि को जोतकर फसल बोने की तैयारी कर रहे थे। एसडीएम ने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।