सड़क पर हुड़दंग, सात गिरफ्तार – महिला पर झूठी सूचना देने की कार्रवाई

Spread the love

देहरादून(। क्लेमेंटाउन थाना क्षेत्र के ओगलभट्टा में शुक्रवार देर रात दो पक्षों के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया। दोनों ओर से लोग आपस में भिड़ गए और सड़क पर हुड़दंग मचाने लगे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं गोली चलने की झूठी सूचना देने वाली महिला पर भी कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार, पिंकी नाम की महिला ने कंट्रोल रूम को फोन कर दो पक्षों के बीच गोली चलने और अपने बेटे के घायल होने की सूचना दी थी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद चल रहा था और शुक्रवार को सुलह की बातचीत के दौरान मारपीट शुरू हो गई। दोनों ओर से लोग आपस में भिड़ गए और माहौल बिगड़ने लगा।
पुलिस की समझाने के बावजूद लोग शांत नहीं हुए, जिस पर सात व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में बीएनएसएस की धारा 170/126/135 के तहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि आस-पास के लोगों से पूछताछ में गोली चलने जैसी कोई घटना सामने नहीं आई। इसके बाद झूठी सूचना देने वाली महिला पिंकी के खिलाफ धारा-81 पुलिस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:– करण (39), संदीप (48), रिंकु (39), जयप्रकाश (40), पवन (18), अमन (19) और शिवा (22), सभी निवासी ओगलभट्टा।
पुलिस टीम:– उपनिरीक्षक गिरीश चन्द्र बडोनी, अ.उ.नि. विजय पाल रावत और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *