चार फरवरी से शुरू होंगे सात दिवसीय राष्ट्रीय खेल
नई टिहरी : राज्य में होने वाले 38वें राष्ट्रीय ओलंपिक खेलों की तैयारियां टिहरी में भी तेज हो गई हैं। टिहरी झील में चार फरवरी से सात दिनों तक महिला और पुरुष वर्ष की वाटर स्पोट्र्स प्रतियोगिताएं होंगी। जिसमें देशभर के करीब साढ़े चार सौ खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। जबकि 15 से 17 जनवरी तक जिले में मशाल रैली आयोजित होगी। खेलों के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन और खेल विभाग इन दिनों तैयारियों में जुटा हुआ है। जिले की टिहरी झील में पहली बार सात दिनों के राष्ट्रीय खेल आयोजित हो रहे हैं। झील में कयाकिंग, केनोइंग, जोईंग महिला-पुरुष ओपन वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी। प्रशासन झील तक पहुंच मार्ग से लेकर देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले करीब साढ़े चार सौ खिलाड़ियों के रहने, खाने समेत अन्य व्यवस्थाओं को जुटाने में लगा हुआ है। जिला खेल अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि खेलों प्रचार-प्रसार के लिए 12 से 14 जनवरी तक जिले के कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, जाखणीधार, प्रतापनगर, थौलधार, घनसाली, नई टिहरी, चंबा, जौनपुर आदि स्थानों पर प्रचार वाहन लोगों को जानकारी देगा। बताया कि 15 जनवरी रुद्रप्रयाग से घनसाली में मशाल रैली प्रवेश करेगी। इसके बाद मशाल रैली 16 और 17 को नई टिहरी, चंबा,नरेंद्रनगर, थौलधार में जाएगी।बताया कि इन दिनों कोटी कॉलोनी में उत्तराखंड का दूसरे चरण का 15 दिन का खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसका आठ जनवरी को समापन होगा। बताया कि जिले के शिवपुरी और फुलचट्टी में सलालम प्रतियोगिताएं संपन्न कराई जाएगी। (एजेंसी)