सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन
चम्पावत। चम्पावत पीजी कलेज के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का गुरुवार को समापन हो गया। तनुजा, बबीता और रोहित को सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी घोषित किया गया। बीते सात दिनों में एनएसएस शिविरार्थियों ने स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही कई गांवों में जागरुकता अभियान चलाया।
मुड़ियानी जूनियर हाईस्कूल में हुए समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान तुलसी देवी ने शिविर को छात्र छात्राओं के जीवन में परिवर्तन लाने वाला बताया। कार्यक्रम प्रभारी ड़मीना परगाई ने सात दिन के दौरान किए गए कार्यों की जानकारी दी। बताया कि बीते सात दिन में छात्र-छात्राओं ने गंडकी नदी की सफाई करने के साथ ही मुड़ियानी, चौकुनीबोरा, फुलारागांव आदि स्थानों में सर्वे किया। ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सांस्तिक कार्यक्रम पेश किए। प्राचार्य प्रणीता नंद ने शिविरार्थियों से शिविर में मिले अनुभव को जीवन में आत्मसात करने की अपील की। शिविर संचालन में पूमावि के प्रधानाध्यापक गिरीश पंत व प्रकाश कार्की सहायक काय्रक्रम अधिकारी ड़ शिखर पांडेय, ड़ रुचिता भट्ट, अंकित खर्कवाल, शंकर जोशी, गौरव पांडेय और चंद्रशेखर सहयोग दिया।