सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन
रुद्रप्रयाग। राआइंका ऊखीमठ में एनएसएस के छात्रों का सात दिवसीय शिविर का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। समापन अवसर पर छात्रों ने स्वागत गीत,लोकसंस्ति पर आधारित लोकगीत प्रस्तुत किए वहीं महिला मगल दल चुन्नी एवं मंगोली द्वारा सांस्तिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
मुख्य अतिथि सुरेशानंद भट्ट बताया कि शिविर में स्वयंसेवियों द्वारा नशामुक्ति अभियान के साथ साथ स्वच्छता अभियान, गंगा स्वच्छता,जनसंख्या नियंत्रण,जल संरक्षण,पेड़ बचाओ आदि विषयों पर जनजागरूकता कार्यक्रम भी चलाए गए। कार्यक्रम अध्यक्ष दीपक नेगी ने छात्रों से नशे से दूर रहने की अपील की उन्होंने कहा कि नशे के प्रयोग से मनुष्य सही और गलत में फर्क भूल जाता है। इसके साथ ही इसके सेवन से गम्भीर बीमारियां उत्पन्न होती हैं। इस मौके विशिष्ट अतिथि बचन सिंह रावत,रणवीर सिंह धर्मवान,प्रेम सिंह धर्मवान,निवर्तमान सभासद प्रदीप धर्मवान, सर्वेश्वर सेमवालमहिला मंगल दल अध्यक्ष प्रमिला रावत, मिथिला धर्मवान, अंजना रावत, प्रियंका रावत, हेमंती शुक्ला, कुसुम धर्मवान, दीपक तिवारी आदि थे।