सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जीजीआईसी पौड़ी की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर वाल्मीकि बस्ती में शुरू हो गया। शिविर के उदघाटन अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
बुधवार को शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी के प्रतिनिधि जगदीश लाल ने किया। कार्यक्रम अधिकारी संगीता वाल्मीकि ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाले शिविर के माध्यम से स्वयं सेवियों द्वारा सफाई अभियान के साथ ही विभिन्न विषयों पर लोगो को जागरूक किया जाएगा। शिविर में 100 स्वयं सेवी हिस्सा ले रही है। सात दिवसीय शिविर में स्वयं सेवियों द्वारा सफाई अभियान के साथ ही विभिन्न विषयों पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य सावित्री शैव नेगी, पूरन सिंह रावत, कांति किमोठी, ऋतु नेगी, मेहरबान सिंह, बृजेश कुमार, प्रवीण कुमार घाघट आदि शामिल रहे।