सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिमली का सात दिवसीय एनएसएस का शिविर शुरू हो गया। इस मौके पर स्वयं सेवियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।
शिविर का उद्घाटन तीलू रौतेली पुरुस्कार से सम्मानित सावित्री मंमगाई और पूर्व सभासद यशोदा देवी नेगी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर पौध रोपण भी किया गया। इस सात दिवसीय शिविर के दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जिसमें स्वच्छता, मद्य निषेध से लेकर जन जागरूकता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही स्वयं सेवियों को पर्यावरण संरक्षण से लेकर जल संरक्षण आदि गतिविधियों को लेकर भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। प्रधानाचार्य संजय ममगाईं ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे शिविर महत्वपूर्ण होते है। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी विपुल चंदोला, दलबीर सिंह, सुषमा, दमयंती राणा, संजय काला, मनीष, दीपक और कुलदीप मौजूद रहे।