सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला थैलीसैंण का सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग सरस्वती शिशु मन्दिर धुमाकोट में शुरू हुआ। इस वर्ग में 5 ब्लाकों से लगभग 40 प्रशिक्षार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं, जो बौद्धिक, शारीरिक प्रशिक्षण में योग, व्यायाम मार्शल आर्ट, दण्ड, नियुद्ध वशट विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रशिक्षण लेंगे।
शिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए विभाग कार्यवाह संजय रावत ने बताया कि संघ भारतीय संस्कृति के संवृद्धन के साथ वसुधैव कुटुंबकं के भाव को मानकर समाज और राष्ट्र को समर्पित, चरित्रवान व्यक्तियों का निर्माण करता आ रहा है। संघ ने आज तक देश के करोड़ों युवाओं को समाज व राष्ट्र के लिए समर्पण व सेवा भाव से कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया है, जो समाज और राष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य करते आ रहे हैं। भारतीय संस्कृति प्रकृति के अनुकूल जीवन पद्धति है। संघ ‘सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया’ के भाव को लेकर चलता है। समरसता और सामाजिक सद्भाव का भाव लेकर चलता है। यह प्रशिक्षण हर वर्ष लगता आ रहा है। प्रशिक्षण वर्ग में समाज का भी सहयोग मिलता है। विद्यार्थी, भूतपूर्व सैनिक, व्यवसायी, शिक्षक, कृषक आदि 15 से 65 वर्ष तक के प्रशिक्षार्थी इस वर्ग में हैं। वर्ग की विविध व्यवस्थाओं में स्वयं सेवक और कार्यकर्ता जुटे हैं। वर्ग कार्यवाह कुलदीप रावत, सर्व व्यवस्था प्रमुख मनोज खर्कवाल, बौद्धिक प्रमुख बलवंत, हरीश, मुख्य शिक्षक पप्पूकुमार, रमेश भदूला जिला संघचालक आदि शामिल रहे।