आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सात दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
बागेश्वर। सपोर्ट टू प्री प्राइमरी कार्यक्रम के तहत आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है। शुभारंभ करते हुए प्राचार्य ड़ एसएस धपोला ने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। जिला प्रशिक्षण संस्थान में कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए ड़ धपोला ने कहा कि एनईपी 2020 में पूर्व प्राथमिक और प्री प्राथमिक शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया है। कार्यक्रम समन्वयक ड़क केएस रावत ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में तीन से आठ वर्ष को बुनियादी व्यवस्था माना गया है। इसी व्यवस्था के तहत पांच से छह वर्ष के बच्चों को बाल वाटिका का नाम दिया गया है। बाल वाटिका में बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य व स्वच्छता, संज्ञानात्मक विकास, सृजनात्मक और भावनात्मक विकास को निखारने के लिए इस प्रक्रिया को खेल आधारित बनाया है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कार्यक्रम की सफलता की अपील की। इस दौरान मुख्य संदर्भदाता नीमा खेतवाल, शशि पांडे, डायट प्रवक्ता पीएस मावड़ी, ड़ बीडी पांडे, ड़ राजीव जोशी, रवि जोशी, डा सीएम जोशी, मनोज कुमार पांडे आदि थे।