सात दिवसीय एडवेंचर फाउंडेशन कोर्स का हुआ समापन

Spread the love

पिथौरागढ़। साहसिक खेलों की अग्रणी संस्था इंट्रिसिक क्लाइंबर्स एण्ड एक्सप्लोरर्स आइस का सात दिवसीय एडवेंचर फाउंडेशन कोर्स संपन्न हो गया है । समापन समारोह के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी नन्दन कुमार ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि पिथौरागढ में साहसिक खेलों के साथ ही आपदा राहत हेतु विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदा की दृष्टि से पिथौरागढ जनपद अत्यंत संवेदनशील है और आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण को लेकर जिला प्रशासन हरसंभव सहयोग करेगा। संस्था के अध्यक्ष जगदीश कलौनी ने बताया कि प्रतिभागियों को टेंट पिचिंग, बॉल्डरिंग, लांग पिच क्लाइम्बिंग,जुमारिंग , रैपलिंग , रिवर क्रासिंग, उपकरण परिचय, शिलारोहण के सिद्धांत, माउंटेन मैनर, विभिन्न गांठ तथा फास, माउंटेन हिस्ट्री , पर्वतारोहण का इतिहास, हिमालया माउंटेन टर्मिनोलॉजी , प्राथमिक चिकित्सा, इम्प्रोवाइज्ड स्ट्रेचर मेकिंग, हैंड शीट आदि का गहन प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया। स्थानीय घुनसेरागांव में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन कुमाऊं मंडल विकास निगम के साहसिक खेल प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने किया। इस दौरान प्रशिक्षण शिविर में प्रसिद्ध पर्वतारोही वासू पांडेय, जया पांडेय, चंचल प्रसाद, मुकेश गिरी, लोकेश पवार, शुभम् पार्की, हरीश ऐठाणी, पवन कुमार ने प्रशिक्षण दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *