दहेज उत्पीड़न में पति समेत सात पर मुकदमा
काशीपुर। दहेज में 20 लाख रुपये व फर्च्यूनर कार नहीं मिलने से नाराज ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति सहित सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। आवास विकास निवासी लक्ष्मी देवी पुत्री परम सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि उसका विवाह 28 फरवरी 2019 को महुआखेड़ागंज निवासी हिमांशु कुमार पुत्र नरेश के साथ हुआ था। शादी में लगभग 20 लाख का खर्चा आया था। लक्ष्मी के पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक, एक कार व अन्य दान दहेज दिया था। इसके बाबजूद ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे। आरोप है कि पति हिमांशु, सास कैलाशो देवी, ससुर नरेश, ननद मीनू पत्नी विजय निवासीगण मडुआखेड़ा जसपुर, पप्पु उर्फ ओम प्रकाश, भीम निवासीगण भगवन्तपुर, जसपुर आदि लोग मानसिक शारीरिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित करते थे। उसका ननदोई विजय पुत्र मोहन सिंह उस पर गलत निगाह रखता था। बीती आठ सितंबर 2021 को उसे कमरे में बंद कर दिया गया। उसने 112 नंबर पर पुलिस को फोन किया। रात्रि 3रू00 बजे पुलिस ने ससुराल वालों के चुगंल से टुड़ाकर मायके भिजवाया, लेकिन अगले दिन 9 सितंबर 2021 को आरोपी घर आए और जबरन सादे पेपर पर हस्ताक्षर करवा लिए। कहा कि 20 लाख रुपये व फर्च्यूनर कार का इंतजाम नहीं हुआ तो अपने मायके में ही रहना। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है।