हरिद्वार। हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर विवाह मंडप में शरीक होने पर पहुंचे दो युवा गुटों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों का शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया। गुरुवार देररात पुलिस को सूचना मिली की बुढ्ढी माता तिराहे के पास एक विवाह मंडप में दो गुटों के बीच विवाद हो गया है। सूचना मिलने पर जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरणजीत सिंह चौहान मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आपस में झगड़ रहे सात लोगों को पकड़ लिया, जिन्हें थाने ले जाया गया। बताया कि युवकों के नाम दिव्यांशु पुत्र रमेश चंद्र निवासी जगजीतपुर आईटीआई के पास, गौरव पुत्र पशुपति झा निवासी दक्ष मन्दिर के पास, नितिन पुत्र मुरारी लाल, आलोक पुत्र उपेन्द्र सिंह, जावेद पुत्र शहजाद निवासीगण रामलीला मैदान जगजीतपुर, दीपक पुत्र रुप सिंह और साहुल पुत्र राजवीर सिंह निवासीगण रविदास मंदिर जगजीतपुर हैं। बताया कि सभी का शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया।