मुख्य मार्ग से गांव जाने के लिए चढ़ रहे सात किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम काटल के ग्रामीणों ने उनके गांव को जल्द सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग की है। कहा कि सड़क के अभाव में ग्रमीणों को सात किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। मूलभूत सुविधाओं के अभाव में ग्रामीण पलायन को मजबूर हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के लिए 13 वर्ष पूर्व सड़क प्रस्तावित की गई थी। लेकिन, अब तक वन विभाग की एनओसी नहीं मिलने के कारण धरातल पर सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। नतीजा ग्रामीणों को मुख्य मार्ग रामणी से गांव तक पहुंचने के लिए सात किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। सुविधा के अभाव में गांव से लगातार पलायन जारी है। सबसे अधिक परेशानी बीमार व गर्भवती महिलाओं को मुख्य मार्ग तक पहुंचाने में होती है। ग्रामीणों ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द इसके निराकरण की मांग की है। कहा कि ग्रामीणों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।