बेतालघाट में सात लोग कोरोना पजिटिव मिले
नैनीताल। बेतालघाट ब्लक में एक बार फिर कोरोना ने नए मामले मिले हैं। ब्लक के हली ग्राम सभा में कांट्रेक्ट ट्रेसिंग अभियान के तहत मंगलवार को कोरोना जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान सात ग्रामीण कोरोना पजिटिव पाए गए। चिकित्सा प्रभारी सतीश पंत ने बताया बीते दिनों रातीघाट विद्यालय में चार बच्चे पजिटिव पाए गए थे। इसके बाद इससे जुड़े गांव में जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सात लोग पजिटिव पाए गए हैं। सभी को घर पर ही क्वारंटाइन किया गया है। दवाएं व जरूरी एहतियात भी बरते जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि संदिग्ध कोविड के लक्षण नजर आते ही तुरंत कोविड जांच करवाएं।