जिले के सात मतदेय स्थल बदले
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु जनपद पौड़ी गढ़वाल के सात मतदेय स्थलों में परिवर्तन किया गया है। जिसमें विधानसभा यमकेश्वर में तीन, श्रीनगर में दो, चौबट्टाखाल और लैंसडौन के एक-एक बूथ का परिवर्तन हुआ है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि मतदेय स्थलों के परिवर्तन के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा गया था। कहा कि चुनाव आयोग के अनुमोदन के बाद जनपद के अंतर्गत 04 विधानसभा के 07 बूथों में परिवर्तन किया गया है। जिसमें विधानसभा यमकेश्वर के 43- राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्यालूंगा से 43-राजकीय उच्चर माध्यमिक विद्यालय स्यालूंगा, 56-राजकीय प्राथमिक विद्यालय चुन्ना महेड़ा से 56-राजकीय प्राथमिक विद्यालय मवासा तथा 62- जूनियर हाई स्कूल तिमली से 62-राजकीय प्राथमिक विद्यालय तिमली परिवर्तन किया गया है। साथ ही श्रीनगर विधानसभा के 101-नगर पालिका कार्यालय भवन श्रीनगर से 101-कार्यालय नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल तथा 102 नगर पालिका कार्यालय भवन श्रीनगर से 102- कार्यालय नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल हो गया है। वहीं विधानसभा चौबट्टाखाल के 81-राजकीय जूनियर हाईस्कूल चौड़खाल से 81-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चौड़खाल और लैंसडौन विधानसभा के 76-राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बगरखाल से 76-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बगरखाल बूथों का परिवर्तन किया गया है।