जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले की 7 स्कूलों का चयन पीएम श्री योजना के लिए हुआ है। इससे पूर्व 13 स्कूल पहले ही इस योजना से चयनित है। अब जिले में कुल 20 स्कूल इस योजना में चयनित हो गए है।
मुख्य शिक्षाधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ ने बताया कि जिले की जीआईसी बग्वाड़ी, प्राथमिक स्कूल बमोली व ओजली जीआईसी बाली, जीजीआईसी पौड़ी, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संतूधार, जीजीआईसी कोटद्वार का चयन पीएम श्री योजना में हुआ है। इस योजना में चयनित होने के बाद इन स्कूलों को बेहतर संसाधन मिलने के साथ ही कई अन्य सहूलियत मिलेगी। जिससे यहां पढ़ने वाले बच्चों को काफी लाभ मिलेगा।