बाल श्रम से आठ बच्चे टुड़ाए, सात दुकानदारों पर मुकदमा
देहरादून। बाल श्रम उन्मूलन के लिए श्रम विभाग ने की ओर से मंगलवार को डोईवाला थानाक्षेत्र में बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान टास्क फोर्स,पुलिस व संस्थाओं से जुड़े लोगों ने सात दुकानों से आठ बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। श्रम विभाग की ओर से सात दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि असिस्टेंड लेबर कमिश्नर केके गुप्ता और सीओ नीरज सेमवाल के निर्देशन में विभाग ने एक जून से 30 जून तक मंथ अगेंस्ट चाइल्ड लेबर(बाल श्रम के खिलाफ महीना) अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत मंगलवार को टास्क फोर्स ने डोईवाला थाना क्षेत्र में 200 से ज्यादा दुकानों में मानिटिरिंग व चेकिंग की। इस दौरान सात अलग अलग दुकानों में बाल श्रम करते हुए आठ बच्चे पाए गए। जिन्हें रेस्क्यू कर चाइल्डलाइफ के सामने भेजा जाएगा। अश्वनी कुमार ने बताया कि बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम की धारा 3ध्14 के तहत तीन दुकान मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है।
टीम में इंस्पेक्टर डोईवाला राजेश शाह, बचपन बचाओ अभियान के सुरेश उनियाल, चाइल्ड लाइन से अंकित, जिला बाल संरक्षण इकाई से संपूर्णा भट्ट व प्रवीण चौहान, आसरा ट्रस्ट से राखी वर्मा आदि शामिल रहे।