बीस सेंटर में सात हजार 856 अभ्यार्थी देंगे परीक्षा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रविवार को होने वाली पटवारी व लेखपाल परीक्षा को लेकर प्रशासन ने तैयारियों की पूरी ली हैं। परीक्षा के सफल संपादन के लिए क्षेत्र में बीस सेंटर बनाए गए हैं। सभी सेंटरों में सात हजार 856 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे।
परीक्षा की तैयारियों को लेकर शनिवार को उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि परीक्षा देने के लिए आने वाले अभ्यार्थियों को अपने साथ परिचय पत्र लाना आवश्यक है। सेंटर के भीतर मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह मना है। सेंटर में प्रवेश करने से पूर्व विद्यार्थी की वीडियों ग्राफी होगी। परीक्षा के सफल संपदान के लिए प्रशासन की विशेष टीमें गठित की गई है। नियमों का उल्लंघन करने वाले अभ्यार्थी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस को सभी सेंटर में कानून व्यवस्था बनाने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार विकास अवस्थी, एआरओ रियाज अहमद, ममता चौहान नेगी, लोकेंद्र दत्त अण्थ्वाल, प्रमोद चंद्र पांडेय, अजीत सिंह, प्रभाकर सिंह आदि मौजूद रहे।