ओवरलोडिंग में सात वाहन सीज, 23 के काटे चालान

Spread the love

रुड़की। एआरटीओ प्रवर्तन केके पलड़िया ने बताया कि गुरुवार रात को टीम ने रात करीब नौ बजे भगवानपुर हाईवे पर झबरेड़ा लिंक मार्ग पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। झबरेड़ा में एक ओवरलोड ट्रक रोकने का प्रयास किया, लेकिन टीम को देखकर ट्रक चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि, कुछ ही दूरी पर पीछा कर टीम ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। वाहन में सामान ओवरलोड होने के चलते उसे सीज कर दिया है। इसी तरह रातभर में अलग-अलग सात वाहनों को ओवरलोड में सीज किया गया। कुछ वाहन चालकों के पास पूरे दस्तावेज नहीं थे, किसी के पास लाइसेंस नहीं था तो किसी के पास आरसी नहीं थी। कुछ वाहनों का टैक्स भी जमा नहीं था। इसके अलावा कुछ चालक रात के समय लाइन बंद कर वाहन चला रहे थे। ऐसे में करीब 23 वाहनों के चालान किए गए। उन्होंने बताया कि अब रात के समय लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *