जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बुधवार को विकासखंड कल्जीखाल के सभागार में प्रधानों एवं सदस्य ग्राम पंचायतों को खण्ड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा द्वारा शपथ दिलाई गई।
ज्ञात हो कि विकासखंड में 86 ग्राम पंचायतों में 12 ग्राम पंचायत प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। बाकी चुनाव जीतकर आए है। लेकिन पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा न होने से बुधवार को मात्र सात ग्राम पंचायत प्रधान ही शपथ ले पाए। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पं मेघराज सिंह, लेखाकार विमल कुमार आर्य, वरिष्ठ सहायक दीपक सैलानी, उप कार्यक्रम अधिकारी नरेश डबराल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।