शारदानाथ घाट में डूबा सात वर्षीय मासूम, मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। शारदानाथ घाट के समीप अलकनंदा नदी किनारे रूके हुए पानी में डूबने से सात वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम व मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चे को पानी से बाहर निकाल कर बचाने की कोशिश की, लेकिन प्रयास सफल नहीं हो पाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने माता-पिता की इकलौता था। रामलीला मैदान के समीप टम्टा मोहल्ला निवासी व गढ़वाल विवि कर्मी ओमप्रकाश का बेटा अभिषेक (7) अपने साथियों के साथ रविवार को दोपहर में शारदानाथ घाट की ओर गया था। यहां पर नदी किनारे रूके हुए पानी में वह अचानक गिर गया। जिससे वह दलदल में फंस गया और पानी में डूब गया। बच्चे को पानी में डूबता देख आसपास के लोग शोर करते हुए मदद के लिए पहुंचे। इसी बीच पुलिस व एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। एसडीआरएफ की इंस्पेक्टर मंजरी नेगी ने बताया कि बच्चे को नदी के पानी से निकाल कर पेट से मौजूद पानी को बाहर निकालने के बाद राजकीय उप जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको बेस बस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मां का रो-रो कर बुरा हाल- सात वर्षीय मासूम अभिषेक की डूबने से मौत होने की खबर फैलते ही श्रीनगर में शोक की लहर दौड़ पाई। इस घटना के बाद से अभिषेक के परिजनों पर कहर टूट गया। अभिषेक की मां उसकी मौत होने की बात को मानने को तैयार ही नहीं है। वह घर पर आने वाले लोगों से उसे डॉक्टर को दिखाने की पुकार करती रही। मां का उसका रो-रो कर बुरा हाल है।