एनएचएम के कई कार्मिक अब भी हड़ताल पर
अल्मोड़ा। एनएचएम हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड-वेतनमान का लाभ देने समेत दो सूत्रीय मांगों को लेकर कई एनएचएम कर्मी अब भी कार्यबहिष्कार पर है। जबकि कई कर्मचारियों ने ड्यूटी ज्वाइंन कर ली है। कर्मचारियों के वापस आने से कुछ हद तक अस्पतालों में व्यवस्थाएं सामान्य हो गई है। एनएचएम संगठन के जिला उपाध्यक्ष खीम सिंह नगरकोटी ने बताया कि कार्यबहिष्कार से कई कर्मचारी वापस ड्यूटी पर लौट गए है। लेकिन कई कर्मचारी अब भी हड़ताल पर है। उन्होंने बताया कि दो सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे कार्यबहिष्कार पर आज यानी सोमवार को अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इधर कुछ कर्मचारियों के वापस काम पर लौटने से अस्पतालों में कुछ हद तक व्यवस्थाओं में सुधार हुआ है। गौरतलब है कि बीते मंगलवार से एनएचएम कर्मी एनएचएम हरियाणा की तर्ज पर कर्मियों को ग्रेडवेतनमान का लाभ देने, पर्वतीय राज्य आसाम की तरह 60 साल सेवा का लाभ देने, और एनएचएम में अउटसोर्स के माध्यम से नियुक्ति की प्रक्रिया को बंद कर वर्तमान में अउटसोर्स से तैनात कर्मियों को राज्य एवं जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से नियुक्ति देने की मांग को लेकर कार्यबहिष्कार पर थे।