कोविड अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर सेवादल कार्यकर्ताओं ने जताया रोष
हरिद्वार। दूधाधारी बाबा बर्फानी कोविड अस्पताल में बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस सेवादल के शहर अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने दूधाधारी अस्पताल के पास रोष प्रकट किया। सेवादल के शहर अध्यक्ष नितिन यादव ने कहा मेला प्रशासन द्वारा तैयार किये गए पांच सौ बेड के दूधाधारी बाबा बर्फानी कोविड अस्पताल में व्यवस्थाएं बदहाल हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजो को देखने वाला कोई नही है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के अंदर से कुछ वीडियो आ रही हैं। जिसमे दिख रहा है बेड पर शव पड़े है लेकिन उन्हें उठाने वाला कोई नही है। अस्पताल की बदहाली का हाल यह है कि साफ सफाई तक की उचित व्यवस्था नही है। चारो तरफ मक्खियों ओर गंदगी का आलम है। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता तुषार कपिल व महानगर अध्यक्ष आकाश भाटी ने कहा कि कोविड सेंटर मरीजो को कोई देखने वाला नही है। बदहाली के बीच अस्पताल के बाहर मुख्यमंत्री के हरिद्वार आगमन पर सड़कों पर चुना डलवाया जा रहा है। हरिद्वार विधायक जो आपदा के इन दिनों में पिछले कई महीनों से गायब थे। अचानक सड़क पर आकर झूठे फोन अधिकारियों को मिलाकर दिखावा कर रहे है। शहर की जनता सब देख रही है कि उन्होंने इस आपदा में शहरवासियो के लिए कोई कार्य नही किया। तुषार कपिल ने कहा उनके एक मित्र के परिजन बीमार है उन्हें वेंटिलेटर की आवश्यकता है। सीएमओ को सुबह से कई बार फोन कर चुके है पर कोई फोन उठाने को तैयार नही है। ब्लॉक महासचिव एकलव्य गोस्वामी व शुभम जोशी ने कहा पूरे शहर में मरीजो को बेड मिलना मुश्किल हो गया है। सिफारिश करने, गिड़गिड़ाने के बाद बेड मिल रहे है। ऑक्सीजन की काला बाजारी चल रही है। एम्बुलेंस वाले मनमाने पैसे मांग रहे है। लेकिन भाजपा की सरकार में अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं।