सीवर की दुर्गंध से दुकानों पर बैठना मुश्किल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत बदरीनाथ मार्ग पर पे्रक्षागृह में सीवर का गंदा पानी बह रहा है। जिस कारण स्थानीय दुकानदारों का दुकान पर बैठना मुश्किल हो रखा है। वहीं प्रेक्षागृह में क्वारंटाइन किये गये प्रवासियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन की ओर से नगर निगम के बदरीनाथ मार्ग स्थित प्रेक्षागृह में रेड जोन से आने वाले 25 प्रवासियों को क्वारंटाइन किया गया है। यहां पर प्रवासियों को जहां पहले पानी के लिए जूझना पड़ रहा था, वहीं अब सीवर के खुले में बहने से उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। उधर, स्थानीय दुकानदारों का दुकान पर बैठना भी मुश्किल हो गया है। प्रेक्षाग्रह के पास पिछले कई दिनों से सीवर बह रहा है। इससे लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि निगम की ओर से यहां पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है, लेकिन दुर्गंध के चलते यहां से निकलना मुश्किल हो रहा है। इसके आसपास के व्यापारियों का दुकान पर बैठना मुश्किल है। सीवरेज का पानी सड़क पर बहने से सबसे अधिक परेशानी दुकानदारों को हो रही है। स्थानीय व्यापारी सीवर लाइन चोक होने की समस्या का स्थायी निराकरण करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। सीवर की गंदगी जमा होने से संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। उधर, जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता एलसी रमोला का कहना है कि जलद ही सीवर लाइन की सफाई करा दी जायेगी।