विद्यालय में आ रही नाले की गंदगी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन में पनियाली गदेरे का गंदा पानी आ रहा है। ऐसे में दुर्गंध के कारण विद्यार्थियों का कक्षाओं में बैठना भी मुश्किल हो गया है। विद्यालय प्रबंधन ने नगर निगम से जल्द समस्या के निराकरण की मांग की है।
समस्या के संबंध में प्रबंधक समिति की अध्यक्ष निशा ने नगर आयुक्त को ज्ञापन भेजा। बताया कि नाले में जलभराव व पानी की निकासी अवरुद्ध होने के कारण दूषित पानी विद्यालय भवन में घुस रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों को संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। वहीं, वार्डवासियों ने भी नगर आयुक्त से समस्या को गंभीरता से लेने की मांग उठाई। अब्दुल अजीज ने बताया कि बरसात के समय समस्या और अधिक विकराल हो जाती हैं। शिकायत के बाद भी नगर निगम की अधिकारी व कर्मचारी मौके पर झांकने तक को तैयार नहीं है। यहीं, नहीं गंदा पानी आवासीय भवनों तक भी पहुंच रहा है।