हरिद्वार(। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि एएचटीयू की टीम को सूचना मिली थी कि पेंटागन मॉल में संचालित गुड एंड हैप्पी स्पा एंड सैलून में देह व्यापार कराया जा रहा है। टीम ने छापा मारा तो अंदर बने केबिनों से दो अलग-अलग कमरों में पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। एएचटीयू प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मौके से सचिन और गणेश निवासी ऋषिकेश के अलावा शामली, पानीपत और फतेहपुर निवासी पांच महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि स्पा संचालक अनुभव और उसकी पत्नी शालू निवासी आरके पुरम कॉलोनी, सिडकुल की तलाश की जा रही है। साथ ही पेंटागन मॉल के दूसरे स्पा सेंटर में अनियमितताएं मिलने पर उसका भी चालान किया गया है।