श्रीनगर गढ़वाल : स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) श्रीनगर इकाई ने गुरुवार को समाज में दलितों पर लगातार बढ़ रहे अत्याचारों और हाल ही में देश के मुख्य न्यायाधीश के ऊपर जूता फेंकने वाली घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर गेट के समीप प्रदर्शन करते हुए एसएफआई से जुड़े छात्र-छात्राओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए देश में हर नागरिक को समानता, न्याय और सम्मान सुनिश्चित करने की मांग की। इस मौके पर उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेठा और एसएफआई श्रीनगर इकाई की सचिव अंजलि ने कहा कि लड़ाई विचारों की होनी चाहिए, ना कि हिंसा की। कहा कि मुख्य न्यायाधीश पर हमला होना सीधा-सीधा संविधान पर हमला जैसा है। इसलिए संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए अपनी आवाज़ हमेशा बुलंद करना बेहद जरूरी है। कहा कि किसी भी दलित व्यक्ति पर हमला सीधा एससी, एसटी एक्ट के दायरे में है। प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही कर सरकार को न्याय पालिका के अस्मिता की रक्षा किये जाने की मांग की। इस मौके पर शौर्य उपाध्यक्ष, अंकुर, आदर्श, विशाल, गणेश, अशोक, साक्षी, साहिल, निखिल आदि मौजूद थे। (एजेंसी)