एसजी पाइपर्स ने रचा इतिहास, वीमेंस हॉकी इंडिया लीग 2025-26 का खिताब किया अपने नाम

Spread the love

रांची, महिला हॉकी इंडिया लीग 2025-26 के फाइनल मुकाबले में रोमांच चरम पर रहा. निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटने के बाद एसजी पाइपर्स ने शूटआउट में श्राची बंगाल टाइगर्स को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. फाइनल में एसजी पाइपर्स की ओर से प्रीति दुबे (53वें मिनट) जबकि श्राची बंगाल टाइगर्स की ओर से लालरेमसियामी (16वें मिनट) ने गोल दागे.
शूटआउट में एसजी पाइपर्स की कप्तान नवनीत कौर, जुआना कास्टेलारो और लोला रिएरा ने गोल किए, जबकि गोलकीपर बंसारी सोलंकी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन अहम बचाव किए. जिनमें एक पेनल्टी स्ट्रोक भी शामिल था। उनके इस दमदार प्रदर्शन ने एसजी पाइपर्स को चैंपियन बना दिया.
हॉकी इंडिया लीग की ओर से चैंपियन एसजी पाइपर्स को 1.5 करोड़ रुपये, उपविजेता श्राची बंगाल टाइगर्स को 1 करोड़ रुपये और तीसरे स्थान पर रही रांची रॉयल्स को 50 लाख रुपये की इनामी राशि प्रदान की गई.
व्यक्तिगत पुरस्कारों में एसजी पाइपर्स की बंसारी सोलंकी को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर और उनकी ही साथी सुनेलिता टोप्पो को उभरती खिलाड़ी (अपकमिंग प्लेयर) का पुरस्कार मिला. दोनों को 5-5 लाख रुपये दिए गए.
श्राची बंगाल टाइगर्स की अगुस्टीना गोरजेलानी टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर रहीं और उन्हें 5 लाख रुपये मिले. वहीं एसजी पाइपर्स की कप्तान नवनीत कौर को हीरो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया और 20 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया.
फाइनल मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला. पहला क्वार्टर तेज रफ्तार रहा, जहां मिडफील्ड में कब्जे को लेकर दोनों टीमों ने जोर लगाया. एसजी पाइपर्स को शुरुआती मिनटों में गोल के मौके मिले, लेकिन श्राची बंगाल टाइगर्स की गोलकीपर जेनिफर रिज़ो ने बेहतरीन बचाव किए.
दूसरे क्वार्टर के पहले ही मिनट में श्राची बंगाल टाइगर्स ने बढ़त बना ली। सुषिला चानू के शानदार पास पर लालरेमसियामी ने दमदार शॉट लगाकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया. हालांकि, एसजी पाइपर्स ने लगातार दबाव बनाए रखा, लेकिन हाफ टाइम तक स्कोर नहीं बदल सका.
तीसरे क्वार्टर में श्राची बंगाल टाइगर्स ने आक्रामक खेल दिखाया। अगुस्टीना गोरजेलानी का ड्रैग फ्लिक पोस्ट से टकराकर बाहर चला गया, जिससे वे बढ़त नहीं बढ़ा सकीं. एसजी पाइपर्स की गोलकीपर क्रिस्टीना कोसेंटिनो ने भी लगातार दो शानदार बचाव किए.
मैच का निर्णायक मोड़ 53वें मिनट में आया, जब एसजी पाइपर्स की प्रीति दुबे ने डिफ्लेक्शन के सहारे गोल कर मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया. अंतिम मिनटों में श्राची बंगाल टाइगर्स ने जीत का मौका बनाया, लेकिन लोला रिएरा की शानदार डिफेंस ने मैच को शूटआउट तक पहुंचा दिया.
शूटआउट में एसजी पाइपर्स ने संयम और आत्मविश्वास का परिचय दिया. नवनीत कौर और जुआना कास्टेलारो ने अपने प्रयास सफल किए. काइटलिन नॉब्स के फाउल होने पर मिले पेनल्टी स्ट्रोक को लोला रिएरा ने आसानी से गोल में बदला. दूसरी ओर, बंसारी सोलंकी ने तीन अहम बचाव कर एसजी पाइपर्स को ऐतिहासिक जीत दिला दी. इस जीत के साथ एसजी पाइपर्स ने न केवल खिताब अपने नाम किया, बल्कि महिला हॉकी इंडिया लीग के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया.
इस ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के मंत्री सुदीव्य कुमार रहे, जबकि अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष की विशेष मौजूदगी ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया. दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *