श्रीनगर गढ़वाल : पिट्ठू प्रतियोगिता में विद्यालयी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महिला वर्ग में एसजीआरआर स्कूल की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सेंट थेरेसा स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। पुरुष वर्ग में रेनबो स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल किया और एसजीआरआर स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। आयोजकों ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। (एजेंसी)