एसजीआरआर के शिक्षकों ने छात्र को किया सम्मानित
चमोली : भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग आफिसर के पद पर चयनित लंगासू क्षेत्र के ग्वाड़ गाव निवासी सारस्वत ध्यानी ने शनिवार को एसजीआरआर कर्णप्रयाग में पहुंचकर गुरुजनों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनको सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य बुद्धिबल्लभ डोभाल ने कहा कि सारस्वत ने छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाकर सफलता के टिप्स भी दिए। कहा कि दृढ़ निश्चय, कठिन परिश्रम और एकाग्रता सफलता के मूल मंत्र हैं। असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए, हर असफलता के पीछे सफलता छिपी रहती है। सारस्वत ध्यानी ने यह सफलता अपने चौथे प्रयास में प्राप्त की। उनका आल इंडिया रेंक 11 रहा है। (एजेंसी)