शबद-कीर्तन कर गुरु की महिमा का बखान किया
रुद्रपुर। गुरुनानक देव के 554वां प्रकाशोत्सव पर शहर के गुरुद्वारों में शबद-कीर्तन कर गुरु की महिमा का बखान किया गया। जो बोले सो निहाल के उद्घोष से माहौल गुरुमय हो गया। इस दौरान गुरुद्वारा गोल मार्केट में आयोजित रक्तदान शिविर में 75 लोगों ने रक्तदान किया। मंगलवार को गुरुद्वारा गोल मार्केट और आदर्श कलोनी स्थित गुरुद्वारे में सुबह से ही संगत की आवाजाही शुरू हो गयी थी। गुरुद्वारा गोल मार्केट में रागी भाई मंगत सिंह, रागी बलवीर सिंह, केलीफोर्निया से आये ज्ञानी अंग्रेज सिंह, ज्ञानी जितेंद्र पाल सिंह, रागी खजान सिंह, गुरजीत सिंह, दर्शन सिंह कथावाचक के अलावा मरदाना संगीत एकेडमी के विद्यार्थियों ने गुरु की महिमा का बयान किया। इसके अलावा आदर्श कलोनी में कथावाचकों एवं रागी जत्थों ने गुरु की महिमा का बखान किया। इसका श्रवण कर मौजूद संगत निहाल हो गई। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जसपाल सिंह भट्टी, सतनाम हुंदल, मंजीत सिंह मक्कड़, परमजीत पम्मा, सुरमुख सिंह विर्क, राम सिंह बेदी, अमरजीत सिंह के अलावा आदर्श कलोनी गुरुद्वारे के जगदीश सिंह, सुखदयाल सिंह, मलवेंद्र सिंह, गगनदीप सिंह, सतवीर सिंह, अर्सदीप सिंह, परमजीत कौर, हरमीत कौर, निरपाल कौर, हरेंद्र कौर, कुलवंत कौर समेत कई लोग मौजूद रहे।