शादी समारोह को नशा मुक्त बनाने को आमजन को जागरूक करेगें एनएसएस स्वयं सेवी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्यालय पौड़ी में सोमवार से शादी के आयोजनों को नशा मुक्त बनाने को लेकर संकल्प अभियान की शुरुआत की गई है। एनएसएस शिविरों के माध्यम से संचालित होने वाले इस अभियान में मंडल के सभी जनपदों में शादी के आयोजनों को नशा मुक्त किए जाने को लेकर आम जन को जागरुक किया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से शिक्षा परिसर में संकल्प पत्र का विमोचन भी किया गया।
गढ़वाल मंडल पौड़ी के माध्यमिक शिक्षा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में शुरु किए गए इस अभियान का शुभारंभ अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने किया। इस दौरान अभियान का शुभारंभ करते हुए उन्होंने अपने दोनों बेटों की शादी को नशा मुक्त रखने का संकल्प भी लिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में शादी में कोकटैल पार्टियों के चलन से इसका बुरा असर समाज में देखने को मिल रहा है। इसका सबसे ज्यादा बुरा असर युवाओं पर पड़ रहा है। ऐसे में इस पर रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी भयावह देखने को मिल सकती है। अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि शादी तमाशा नहीं संस्कार है ऐसे में शराब का प्रचार ठीक नहीं है। नशा मुक्त अभियान के तहत पूरे गढ़वाल मंडल के विद्यालयों में जहां एनएसएस के शिविर संचालित होते हैं उनके माध्यम से लगने वाले शिविर में अब शादी के आयोजन को नशा मुक्त बनाए जाने की मुहिम शुरु की जाएगी। जिसमें प्रतिभागी छात्र-छात्राएं शिविरों के माध्यम से आम जन को जागरुक करते हुए उन्हें नशा मुक्ति को लेकर संकल्प लेंगे। एनएसएस के मंडल समन्वय पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि मंडल के तीन सौ पचास विद्यालयों में एनएसएस संचालित हो रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से एनएसएस से जुड़े छात्र-छात्राएं, इसमें तैनात कार्मिक इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे। इस मौके पर सीताराम पोखरियाल आदि मौजूद थे।