शफाली वर्मा डब्ल्यूपीएल में 1,000 रन बनाने वाली सिर्फ चौथी बल्लेबाज बनी

Spread the love

नईदिल्ली, विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा ने अहम उपलब्धि हासिल की। उन्होंने मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ मैच में जीत के लिए मिले 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 29 रन बनाए और इस दौरान डब्ल्यूपीएल करियर के अपने 1,000 रन पूरे किए। उन्होंने अपना 15 रन बनाते ही ये आंकड़ा छूआ। आइए शफाली के डब्ल्यूपीएल करियर पर एक नजर डालते हैं।
एमआई की नेट साइवर-ब्रंट डब्ल्यूपीएल इतिहास में 1,000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी थीं। उन्होंने यह कमाल पिछले सीजन में किया था। यूपी वॉरियर्स की मेग लैनिंग भी इस सूची में शामिल हैं, जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 1,145 रन बनाए हैं। एमआई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लीग में अब तक 1,091 रन बना लिए हैं और शफाली इस मुकाम पर पहुंचने वाली चौथी बल्लेबाज बन गई हैं।
शफाली ने अब तक डब्ल्यूपीएल में 32 मुकाबले खेले हैं और इसकी 32 ही पारियों में उन्होंने 34.96 की औसत और 155.04 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,014 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 7 अर्धशतक भी लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ 84 रन रहा है। वह डब्ल्यूपीएल के पहले संस्करण (2022-23) से ही डीसी की ओर से खेल रही हैं और निरंतर रन बना रही हैं।
मैच की बात करें तो एमआई से संजीवना संजना (9) और हैली मैथ्यूज (12) जल्दी आउट हुए। वहीं, साइवर-ब्रंट ने अर्धशतक लगाया, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 41 रन की पारी खेलते हुए टीम को 154/5 के स्कोर तक पहुंचाया। डीसी से श्रीचरणी ने 3 विकेट लिए। जवाब में डीसी से शफाली और लिजेल (46) ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। इसके बाद रोड्रिगेज के 37 गेंदों पर नाबाद 51 रन की बदौलत डीसी ने लक्ष्य हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *