नईदिल्ली, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने नवंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है, जिसमें महिला वर्ग में भारत की शफाली वर्मा को ये सम्मान मिला है। शफाली ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की ईशा ओझा और थाईलैंड की थिपैचा पुथावोंग को पीछे छोड़ते हुए ये पुरस्कार जीता। दूसरी तरफ पुरुष वर्ग में दक्षिण अफ्रीका के साइमन हार्मर प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
शफाली ने कहा, मेरा पहला आईसीसी महिला विश्व कप का अनुभव वैसा नहीं रहा जैसा मैंने सोचा था, लेकिन यह मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर रहा। मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं फाइनल में टीम की जीत में योगदान दे पाई और पहली बार विश्व कप जीतकर और घरेलू दर्शकों के सामने इतिहास बनाने का हिस्सा बन पाई। उन्होंने आगे कहा, मैं यह पुरस्कार अपनी टीम के साथियों, कोच, परिवार को समर्पित करती हूं।
वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ शफाली ने 87 रन की पारी खेली थी। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में वह अपने पहले वनडे शतक से चूक गई। उन्होंने गेंदबाजी में 36 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत ने वो मैच 52 रन से जीता था। यह नवंबर में उनका इकलौता मैच रहा था।