शाहरुख खान के बेटे को नहीं मिली राहत! कोर्ट ने 7 अक्टूबर तक बढ़ाई एनसीबी कस्टडी
नई दिल्ली, एजेंसी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के छापे में पकड़े गये शाह रुख के बेटे आर्यन खान को आज (सोमवार) कोर्ट से राहत नहीं मिल सकी। एस्प्लांडे कोर्ट ने आर्यन के साथ मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट की एनसीबी कस्टडी 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। एनसीबी ने रविवार को ड्रग्स मामले में आर्यन समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।
बता दें कि एनसीबी ने एक टिप के आधार पर शनिवार को मुंबई से गोवा जा रहे श्कर्डेलिया द इम्प्रेसश् नाम के क्रूज शिप पर छापा मारा था, जहां एक रेव पार्टी चल रही थी। छापे में प्रतिबंधित पदार्थ मिले, जिसके बाद आर्यन खान समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया गया था। इनमें 3 लड़कियां भी शामिल थीं। रविवार को एनसीबी के दफ्तर में इन सभी से कई घंटों तक पूछताछ की गयी,जिसके बाद 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें आर्यन, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा शामिल हैं। कोर्ट ने इन तीनों को एक दिन (4 अक्टूबर) की एनसीबी कस्टडी में भेजा था। हालांकि, एनसीबी ने 5 अक्टूबर तक की कस्टडी मांगी थी।
कस्टडी की अवधि समाप्त होने पर सोमवार को एनसीबी ने तीनों को एस्प्लांडे कोर्ट में पेश किया और आगे की जांच के लिए कस्टडी बढ़ाने की गुजारिश की। आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने अदालत अपनी दलील में कहा कि आर्यन को क्रूज पार्टी में आमंत्रित किया गया था। हालांकि, उनके पास कोई बोर्डिंग पास नहीं था। उनके लिए वहां कोई केबिन या सीट नहीं थी। दूसरी बात यह कि छापे के दौरान आर्यन के पास कुछ नहीं मिला है। उसे सिर्फ चौट्स के आधार पर गिरफ्तार किया है। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद अदालत ने आर्यन, मुनमुन और अरबाज की एनसीबी कस्टडी 3 दिन बढ़ाते हुए सात अक्टूबर तक कर दी।