नई टिहरी : शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय में शहीद भगत सिंह की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कुलदीप ने कहा कि शहीद भगत सिंह के पद चिन्हों पर चलकर कांग्रेस को मजबूत करने का मौका आ गया है। महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत ने कहा कि भगत सिंह आजादी के नायक रहे। उन्होंने ब्रिटिश शासन की आलोचना करते हुए ब्रिटिश अधिकारियों पर बड़े हमले कर अपना लोहा मनवाया। उनके जज्बे से घबराये अंग्रेजों ने उन्हें 23 साल की उम्र में फांसी की सजा दी। इस मौके पर नवीन सेमवाल, प्रवीन रावत, नफीस खान, देवेंद्र नौडियाल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)